logo-image

जम्मू कश्मीरः सोपोर में तीन लश्कर आतंकी ढेर, इंटरनेट सेवा, स्कूल-कॉलेज बंद

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने देर रात लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया। मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हो गए।

Updated on: 05 Aug 2017, 09:32 AM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने देर रात लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया। मुठभेड़ में एक जवान के घायल होने की खबर है। 

पुलिस के प्रवक्ता मनोज पंडित ने कहा, 'सोपोर के अमरगढ़ क्षेत्र में पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।'

आतंकियों को ढेर किये जाने के बाद प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने ऐहतियातन इंटरनेट सेवा रोक दी है। साथ ही स्कूल-कॉलेज बंद कर दिये गये हैं। 

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'सोपोर में आज सभी सरकारी और प्राइवेज स्कूल, कॉलेज बंद कर दिये गये हैं।'

सुरक्षाबलों को सोपोर में आतंकियों की छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

52 राष्ट्रीय रायफल के कमांडिग अधिकारी राजेश्वर जामवल ने कहा, 'हमने आतंकियों से पहले सरेंडर करने के लिए कहा था। लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद हमने भी उसी तरह से जवाब दिया।'

पुलिस के प्रवक्ता मनोज पंडित ने कहा, 'मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं। आतंकवादियों की पहचान की जा रही है।'

प्रवक्ता के अनुसार, 'मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिपाही की हालत स्थिर बताई जा रही है।'

शुक्रवार को भी अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को मार गिराया था। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। 

घाटी में इन दिनों सेना और राज्य पुलिस ने मिलकर आतंकियों के खात्मे के लिए अभियान चला रखा है। पिछले दिनों सुरक्षाबलों ने लश्कर के खूंखार आतंकी अबू दुजाना को एक एनकाउंटर में को मार गिराया था। 

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें