logo-image

'मन की बात' में पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सुनाई कविता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 33 वीं बार देश के आम लोगों से अपने मन की बात से रुबरु हुए।

Updated on: 16 Aug 2018, 03:21 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 33 वीं बार देश के आम लोगों से अपने मन की बात में रुबरु हुए। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने सबसे पहले देशवासियों को ईद की बधाई दी।

LIVE UPDATES:

# पीएम मोदी ने कहा कि भगवान जगन्नाथ गरीबों के देवता हैं।

#  ईद का त्योहार खुशियां बांटने का त्योहार हैं। रमजान के इस पवित्र पर्व पर सभी को ईद की बधाईयां दी। 

#  स्वच्छता अभियान के तहत मोदी ने कहा कि बुरी आदतों को छोड़ना होगा।

#  पीएम  मोदी ने  इमरजेंसी की याद में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता सुनाई।

#  पीएम मोदी ने कहा कि हमारे साथ पूरे विश्व ने 21 जून को मनाया विश्व योग दिवस। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व स्वास्थ्य के प्रति योग के माध्यम से जागरुक हो रहा है। 

#  मन की बात में पीएम ने लोगों को तोहफा में बुके देने के बजाय बुक देने की राय दी। 

#  इमरजेंसी के दौरान अखबारों को बेकार कर दिया गया। 25 जून, 1975 की रात भारतीय लोकतंत्र के लिए काली रात थी। इमरजेंसी के दौरान अटलजी जेल में थे।

#  स्वच्छता पर पीएम ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज स्वच्छता सरकारी कार्यक्रम नहीं रहा है। ये जन समाज का, जन-सामान्य का एक आंदोलन बनता चला जा रहा है।

# जनता-जनार्दन और शासन ने मिलकर 100 घंटे में 10000 शौचालय बनाने का काम सफलतापूर्वक पूर्ण किया। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में 71 गांव ODF हो गए।

पीएम मोदी ने पिछले बार 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान कहा था कि योग से दुनिया एक सूत्र में बंध जाती है। कूड़े को लेकर उन्होंने कहा था इसको कूड़े के तौर पर न देखें।

और पढ़ेंः श्रीनगर के पंथा चौक पर DPS स्कूल में छिपे आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ जारी

पीएम मोदी अपने इस कार्यक्रम में हर बार आम आदमी से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करते हैं। इसके लिए पीएम सभी देशवासियों से विषय और सुझाव भी मांगते हैं।

और पढ़ेंः PM मोदी ने 'मन की बात' में कहा, योग से एक सूत्र में बंध जाती है दुनिया

आपको बता दें कि पीएम इससे पहले अर्थव्यवस्था, नशाखोरी, भ्रष्टाचार, किसानों की समस्या, छात्रों की परीक्षा जैसे कई अहम मुद्दों पर मन की बात कार्यक्रम का आयोजन कर चुके हैं।