logo-image

कर्नाटक LIVE: कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार ने ली मंत्री पद की शपथ, कैबिनेट में बीएसपी विधायक को भी जगह

राज्यपाल वजुभाई वाला सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिला रहे हैं। कर्नाटक में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के एकमात्र विधायक एन महेश भी मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं।

Updated on: 06 Jun 2018, 03:03 PM

बेंगलुरू:

कर्नाटक में जनता दल-सेक्युलर (जेडीएस) और कांग्रेस की गठबंधन सरकार बनने के बाद बुधवार को सभी 32 मंत्री शपथ ले रहे हैं।

नई सरकार गठन के बाद बुधवार को पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है। सत्तारूढ़ गठबंधन की बड़ी घटक कांग्रेस के 21 और जेडीएस के 11 मंत्री शपथ ले रहे हैं।

राज्यपाल वजुभाई वाला सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिला रहे हैं। कर्नाटक में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के एकमात्र विधायक एन महेश भी मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं।

दिल्ली में राहुल गांधी के साथ हुई दिन भर चली बैठक के बाद मंगलवार को राज्य में गठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल को अंतिर रूप दिया गया था।

LIVE UPDATES:

#  कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार ने ली मंत्री पद की शपथ

# बीएसपी के एकमात्र विधायक एन महेश को भी मिला मंत्रिमंडल में मौका।

और पढ़ें: एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए हमलोग हैं तैयारः अखिलेश यादव