logo-image

जम्मू-कश्मीरः त्राल एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर, 1 के छिपे होने की आशंका

जम्मू-कश्मीर के त्राल में एक बार फिर एनकाउंटर शुरू हो गया है। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच सतोरा इलाके में गोलीबारी जारी है।

Updated on: 15 Jul 2017, 04:31 PM

highlights

  • जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकी मारे गए हैं
  • फिलहाल एक और आतंकी के छिपे होने की आशंका है, आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है

 

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकी मारे गए हैं। फिलहाल एक और आतंकी के छिपे होने की आशंका है। आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच सतोरा इलाके में सुबह से ही गोलीबारी चल रही है। बताया जा रहा है कि जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि इस इलाके में आतंकी छुपे हुए हैं।

इलाके में तीन से चार आतंकियों के छुपे होने की संभावना जताई गई थी। सूचना के आधार पर जवानों ने जब इलाके की घेराबंदी की तो आतंकियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई शुरू करते हुए जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया।

फिलहाल एक और आंतकी को ढूंढ़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। अब तक कुल तीन आतंकियों को मार गिराया है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें