logo-image

महाराष्ट्र के थाने-बदलापुर हाईवे पर भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों का हिंसक आंदोलन, गाड़ियों में लगाई आग

महाराष्ट्र के कल्याण-करजत हाईवे पर एयरफोर्स के जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों का आंदोलन हिंसक हो गया है।

Updated on: 22 Jun 2017, 08:14 PM

highlights

  • महाराष्ट्र में जमीन अधिग्रहण के खिलाफ किसानों का आंदोलन हिंसक हुआ
  • किसानों ने थाने-बदलापुर हाईवे जाम कर कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के थाने- बदलापुर हाईवे पर एयरफोर्स के जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों का आंदोलन हिंसक हो गया है। हाईवे पर किसानों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है।

नेवाली गांव के किसान जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं और उन्होंने पुलिस पर भी हमला किया है। पुलिस और किसानों के बीच वहां झड़प भी हुई है। राज्य सरकार ने वहां अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ही दंगा नियंत्रण वाहन को भी भेज दिया है।

इससे पहले किसान अपनी मांगों और कर्ज माफी को लेकर फडणवीस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं।

क्यों भड़की हिंसा की आग

दरअसल नेवाली गांव के किसान कल्याण-हाजी मलंग रोड पर अपनी मांग को लेकर कई दिनों से आंदोलन कर रहे थे। कुछ साल पहसे सरकार ने यहां एयरपोर्ट बनाने के लिए किसानों से जमनी ली थी लेकिन बाद में यहां सेना का कैंप बनाया जाने लगा जिसका किसान विरोध करने लगे।

किसानों का मानना है कि जमीन जब हवाई अड्डे के लिए ली गई थी तो यहां एयरपोर्ट ही बनना चाहिए। वहीं ये जमीन द्वितीय विश्व युद्ध के समय में ब्रिटिश आर्मी के अधीन थी जिसपर आजादी के बाज किसानों ने कब्जा कर लिया था।

अब एयरफोर्स इस जमीन को फिर से अपने लिए इस्तेमाल करना चाहती है। इसी को लेकर किसान कई दिनों से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे थे जो आज अचानक हिंसक हो गया है।

ऐसे में जमीन अधिग्रहण को लेकर फिर से किसानों का सड़क पर उतरना राज्य सरकार के लिए किसी मुसिबत से कम नहीं होगा।