logo-image

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने फिर बरसाए गोले, एक बीएसएफ जवान शहीद, तीन ग्रामीण घायल

पाकिस्तान के तरफ से जारी गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गए हैं जबकि तीन ग्रामीण घायल बताए जा रहे हैं।

Updated on: 18 Jan 2018, 12:52 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान के तरफ से जारी गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गए हैं जबकि तीन ग्रामीण घायल बताए जा रहे हैं।

शहीद जवान की पहचान 78 बटालियन के सुरेश कुमार के तौर पर हुई है। भारत भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। समाचार लिखे जाने तक दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही थी।

पाकिस्तानी रेंजर्स ने भारत की अग्रिम चौकियों को निशाना बना कर देर रात गोलीबारी शुरु कर दी। आरएस पुरा सेक्टर में रात करीब नौ बजे बीएसएफ की चौकियों को निशाना बनाते हुए मोर्टार दागे गए।

गोलीबारी में कई घरों को भी नुकसान हो गया है। कई घरों के दीवार भी ढ़ह गए हैं। गोलीबारी के कारण लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

पाकिस्तान ने जिन अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया है वह रिहायशी इलाकों से सटा हुआ है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें