logo-image

धर्मशाला में नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी का हमला, 'पीएम ने देश को दो हिस्सों में बांट दिया है'

धर्मशाला में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले पर सवाल उठाए।

Updated on: 24 Dec 2016, 03:15 PM

highlights

  • बीजेपी ने लोगों को तीन रुपये और विजय माल्या को 1200 करोड़ा का लड्ड़ू खिलाया
  • मोदीजी मेरा मजाक उड़ा लें लेकिन मेरे सवालों का जवाब दें: राहुल गांधी

नई दिल्ली:

कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में रैली को संबोधित करते हुए एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश को दो हिस्सों में बांट दिया है। एक हिस्सा वह एक फीसदी अमीर व्यक्ति है जिसे कोई परेशानी नहीं है जबकि दूसरा हिस्सा मध्यम वर्ग और गरीब तबके का है।

राहुल गांधी ने नोटबंदी के फैसले को गरीब और मध्यम वर्ग के खिलाफ बताते हुए कहा, 'बीजेपी लाइन में खड़े लोगों को तीन रुपये का लड्डू खिला रही है। जबकि इसी बीजेपी ने विजय माल्या को 1,200 करोड़ का लड्डू खिलाया।'

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी उनका मजाक तो उड़ा रहे हैं लेकिन उनके सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं। 

राहुल गांधी ने कहा कि वह और उनकी पार्टी नोटबंदी से किसान और मजदूरों का बुरा हाल है। राहुल के मुताबिक देश में केवल 6 फीसदी काला धन कैश में है, 94 प्रतिशत गोल्ड, रियल एस्टेट और विदेशी बैंकों में है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मोदी सरकार से पूछा कि वह स्विस बैंक की दी हुई लिस्ट को अब तक संसद में क्यों नहीं रख सकी है।  

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के विधान सभा चुनाव में अभी करीब एक साल का समय बाकी है। लेकिन कांग्रेस अपनी तैयारी शुरु कर चुकी है। इसी के मद्देनजर कांग्रेस ने 'महारैली' का आयोजन किया था।

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा अधिकारी व कर्मी तैनात किए गए थे।

पढ़िए, और क्या कहा राहुल गांधी ने:

- मेरा जितना भी मजाक उड़ाना है, उड़ा दीजिए लेकिन मेरे सवाल का जवाब दीजिए

- मैं सवाल पूछ रहा हूं, मोदी से मजाक उड़ा रहे हैं: राहुल गांधी

- मोदी जी आपने शिमला, धर्मशाला जैसे शहरों की रीढ़ तोड़ी

- 50 कंपनियों के पिंजरे में है देश: राहुल गांधी

- नोटबंदी हिंदुस्तान की कैश इकॉनोमी पर फायर बॉम्बिंग है

- नोटबंदी के बाद दिल्ली में लोग लाइन में लगे थे। बीजेपी ने उन्हें तीन रुपये का लड्डू खिलाया और विजय माल्या को 1,200 करोड़ का लड्डू खिलाया: राहुल गांधी

- मैं मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि आपने स्विस बैंक की दी हुई लिस्ट संसद में क्यों नहीं रखी

- हिंदुस्तान में केवल 6 फीसदी काला धन कैश में है, 94 प्रतिशत गोल्ड, रियल एस्टेट और विदेशी बैंकों में है 

- नोटबंदी से किसान, मजदूरों का बुरा हाल: राहुल गांधी

- पीएम मोदी ने देश का 60 फीसदी धन अमीरों को दिया 

- नोटबंदी हिंदुस्तान के गरीब, किसान, मिडिल क्लास के खिलाफ है

- हम कालेधन के खिलाफ नहीं, नोटबंदी के खिलाफ हैं

- मोजी जी आपने हिमाचल प्रदेश की 'हैट' उतार दी, नोटबंदी ने टूरिज्म और कृषि को प्रभावित किया है