logo-image

योगी आदित्यनाथ बने यूपी के 21वें मुख्यमंत्री, केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ

शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 2:15 बजे लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।

Updated on: 19 Mar 2017, 03:43 PM

नई दिल्ली:

गोरखपुर से सांसद और हिंदू युवा वाहिनी के अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली। शनिवार को पार्टी पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में योगी को पार्टी विधायक दल का नेता चुन लिया गया था।

बीजेपी विधायक दल ने उत्तर प्रदेश में समाजिक समीकरण और संगठन को ध्यान में रखते हुए दो उप मुख्यमंत्री भी चुना है। लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा और उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य राज्य के उप मुख्यमंत्री होंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही कई दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में मौजूद हैं। 

यह भी पढ़ें: कैसे नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद मनोज सिन्हा को पछाड़ योगी आदित्यनाथ बने यूपी के CM

LIVE अपडेट

# पूर्व क्रिकेटर मोहसीन रजा ने योगी की कैबिनेट में राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली

योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के बाद गोरखनाथ मंदिर के बाहर समर्थक खुशियां मना रहे हैं

अनिल राजभर, स्वाति सिंह ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ ली

स्वतंत्र देव सिंह, भूपेंद्र सिंह चौधरी और धर्म सिंह सैनी ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ ली।

# स्वाति सिंह ने ली राज्यमंत्री के तौर पर शपथ। पहली बार विधानसभा पहुंची हैं। स्वाति सिंह बीजेपी नेता दयाशंकर की पत्नी हैं।

सिद्धार्थ नाथ सिंह, मुक्त बिहारी वर्मा और आशुतोष टंडन ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली

सुरेश राणा, उपेंद्र तिवारी और महेंद्र सिंह ने राज्य मंत्री पद (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ ली।

अनुपम जयसवाल ने राज्यमंत्री के तौर पर ली शपथ। नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली।

# सुरेश राणा को भी कैबिनेट में जगह, पार्टी के राजपूत चेहरा। बीजेपी में कट्टर हिंदूवादी की छवि

चेतन चौहान, श्रीकांत शर्मा और राजेंद्र प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लिया

ओमप्रकाश राजभर, ब्रजेश पाठक और लक्ष्मी नारायण चौबे ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली।

चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को भी ईनाम मिला। उन्होंने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली। इसके अलावा शौर्य प्रताप सागी, सुरेश खन्ना, दारा सिंह चौहान, धर्मपाल सिंह, एसपी सिंह बंघेल को भी शपथ दिलाई गई।

सतीश महाना, राजेश अग्रवाल, कांग्रेस से बीजेपी में आईं रीता बहुगुणा जोशी ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली

# केशव प्रसाद मौर्य ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली

योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली, पीएम मोदी भी मंच पर मौजूद

# योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के लिए लखनऊ में नेताओं का लगा जमावड़ा

# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंचे। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में लेंगे हिस्सा

# अखिलेश यादव स्मृति उपवन पहुंचे। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में लेंगे हिस्सा

यूपी में नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अखिलेश यादव अपने आवास से हुए रवाना, मुलायम सिंह भी अपने आवास से निकल कर पहुचेंगे काशीराम स्मृति उपवन

# गेस्ट हाउस से एयरपोर्ट के लिए निकले योगी आदित्यनाथ। पीएम मोदी को करेंगे रिसीव

योगी आदित्यनाथ के पिता ने कहा, 'बहुत पहले से उसका लक्ष्य आम लोगों की सेवा करने का था। अब वह मुख्यमंत्री बन चुका और मैं बहुत खुश हूं।'

# योगी की संभावित कैबिनेट-

इन नेताओं का हो सकता है शपथ ग्रहण-

योगी आदित्य नाथ (CM), केशव मौर्य (डिप्टी CM), दिनेश शर्मा (डिप्टी CM), सूर्यप्रताप शाही, ब्रजेश पाठक, राधामोहन दास अग्रवाल, स्वामी प्रसाद मौर्य, रानी पक्षालिका सिंह, रामपाल वर्मा, रीता बहुगुणा जोशी, पंकज सिंह, संगीत सोम, स्वाति सिंह, सुरेश राणा, राम कुमार वर्मा, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सुरेश खन्ना, गोपाल टंडन, हृदय नारायण दीक्षित, अनिल राजभर, सिद्धार्थनाथ सिंह, राकेश राठौर, नीलकंठ तिवारी,

अपना दल से एक कैबिनेट मंत्री बनेगा

योगी आदित्यनाथ के साथ 22 कैबिनेट और 15 राज्यमंत्री लेंगे शपथ: सूत्र

यह भी पढ़ें: आदित्यनाथ योगी के सीएम बनने पर ओवैसी का तंज, पूछा- 'क्या ये मोदी के न्यू इंडिया विजन का हिस्सा है?

# योगी आदित्यनाथ के सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों में झड़प और धक्कामुक्की, समर्थक वीवीआईपी गेस्ट हाउस में जाना चाह रहे थे और सुरक्षा कर्मी रोक रहे थे। इस बात पर हुई झड़प।

शपथ ग्रहण के बाद योगी आदित्यनाथ लोक भवन में लेंगे सीएम चार्ज, पांच बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

# योगी आदित्यनाथ को चुने जाने पर उमा भारती ने कहा, 'योगी जी विकास और राष्ट्रवाद को साथ लेकर चलेंगे और वामपंथियों के गाल पर यह सबसे बड़ा झापड़ पड़ा है'

# शपथ ग्रहण से पहले गोरखपुर जाने का कार्यक्रम योगी आदित्यनाथ ने रद्द किया। फिलहाल लखनऊ के VVIP गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं।

# योगी आदित्यनाथ पहुंचे कांशीराम स्मृति उपवन। खुद लिया शपथ ग्रहण की तैयारियों का जायजा। आज लेंगे शपथ