logo-image

LIC ने पालिसी धारकों को SMS के जरिये आधार भेजने को लेकर आगाह किया

भारतीय जीवन बीमा निगम(एलआईसी) ने पॉलिसीधारकों को एसएमएस के जरिये आधार नंबर की जानकारी देने को लेकर सतर्क रहने को कहा है।

Updated on: 29 Nov 2017, 04:00 AM

नई दिल्ली:

भारतीय जीवन बीमा निगम(एलआईसी) ने पॉलिसीधारकों को एसएमएस के जरिये आधार नंबर की जानकारी देने को लेकर सतर्क रहने को कहा है। एलआईसी ने साफ कहा है कि उसने ऐसा कोई सुविधा शुरू नहीं की है जिससे पॉलिसी के साथ आधार नंबर को जोड़ा जाए।

एलआईसी ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा, 'हमारा ध्यान सोशल मीडिया में आए कुछ संदेश की ओर गया है। इसमें हमारा प्रतीक चिन्ह और लोगो का उपयोग कर पॉलिसीधारकों से एसएमएस भेजकर आधार से पॉलिसी को लिंक करने को कहा गया है लेकिन कंपनी की तरफ से ऐसा कोई संदेश नहीं बेजा गया है।'

एलआईसी के अनुसार, साथ ही एसएमएस के जरिये आधार संख्या को पालिसी से जोड़ने की कोई सुविधा नहीं है। बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण इरडा ने कहा है कि आधार संख्या को बीमा पालिसी से जोड़ना अनिवार्य है।

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 11: सपना के बाद अब इनकी आई बेघर होने की बारी!