logo-image

वीडियो: लालू की सिक्योरिटी हटाने पर तेज प्रताप ने पीएम मोदी के ख़िलाफ़ दिया आपत्तिजनक बयान

तेजप्रताप ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो पीएम की ख़ाल उधड़वा देंगे।

Updated on: 27 Nov 2017, 03:13 PM

नई दिल्ली:

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने विवादित बोल को लेकर एक बार फिर से ख़बरों में हैं।

लालू यादव से 'जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा वापस लेने के फ़ैसले से तिलमलाए तेज प्रताप ने पीएम के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया है।

मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा, 'हम लोगों का आए दिन कार्यक्रमों में आना-जाना लगा रहता है। लालू जी भी विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेते ही रहते हैं। ऐसे में सिक्योरिटी वापस लेकर मर्डर कराने की साजिश रची जा रही है। हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे और नरेंद्र मोदी जी की खाल उधड़वा देंगे।'

ज़ाहिर है कि तेज प्रताप इससे पहले भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते रहे हैं। इससे पहले तेज प्रताप ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को घर में घुसकर मारने की धमकी दी थी।

तेज प्रताप यादव ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी को दी धमकी, कहा 'घर में घुसकर मारूंगा'

तेज प्रताप यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'हम किसी से डरते नहीं हैं और हमारी लड़ाई जारी है। मैं घर में घुसकर उसकी (सुशील मोदी) पिटाई कर दूंगा।'

दरअसल सुशील मोदी ने अपने बेटे उत्कर्ष मोदी की शादी में लालू यादव को सपरिवार आने का न्यौता भेजा था। जिसके जवाब में तेज प्रताप ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'सुशील मोदी ने घर पर फोन कर बेटे उत्कर्ष मोदी की शादी का निमंत्रण दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी शादी में हमलोगों को बुलाकर बेइज्जत करना चाहते हैं।'

उन्होंने कहा, 'गरीब-गुरबा को जो छला है, उसके घर में घुसकर मारेंगे। मैं रुकने वाला नहीं हूं। अगर वह शादी में बुलाएगा, तो वहीं सभा कर देंगे। वह अतिथियों के सामने बेइज्‍जत होगा।'

बिहार: तेज प्रताप के विवादित बोल पर सुशील मोदी बिफरे, कहा- माफी मांगे लालू और राबड़ी