logo-image

कोलकाता हादसा Live Updates: माजेरहाट में गिरा पुल, 1 की मौत, कई घायल, पीएम मोदी ने जताया दुख

घटनास्थल की शुरुआती तस्वीरों में कई गाड़ियां इस हादसे में फंसी दिखाई दे रही हैं।

Updated on: 04 Sep 2018, 07:14 PM

नई दिल्ली:

कोलकाता के दक्षिण इलाके में बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। इस इलाके का माजेरहट पुल गिर गया है। इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। घटनास्थल की शुरुआती तस्वीरों में कई गाड़ियां इस हादसे में फंसी दिखाई दे रही हैं।

इस हादसे में 8-10 लोगों के मरने की आशंका है। पुलिस ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

जानकारी के मुताबिक, पुल के मलबे के नीचे बहुत सारे लोग और गाड़ियां दब गईं हैं। राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं। अभी तक यह घायलों या मरनेवालों की संख्या के बारे में कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। 

Kolkata Majerhat Flyover Collapse Live Updates:

# माजेरहाट में गिरा पुल, 1 की मौत, कई घायल

#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में पुल गिरने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। इसके साथ ही पीड़ित परिवारवालों के प्रति संवेदना जताते हुए घायलों को जल्द ठीक होने की प्रार्थना की।

#बीजेपी नेता मुकुल राय ने कहा, कोलकाता में पुल गिरने के पीछे राज्य की सरकार और मुख्यमंत्री जिम्मेदार है। शहर को सुंदर बनाने का काम जारी है लेकिन पुराने ढांचों पर काम नहीं हो रहा है। राज्य सरकार को इस हादसे की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।'

# घटना में घायल 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है: पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हाकिम

# पुलिस इस मामले की गहराई से जांच करेगी: ममता बनर्जी

# हादसे में अभी तक किसी के भी मारे जाने की कोई खबर नहीं है, सर्च ऑपरेशन जारी है: पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हाकिम 

# पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हाकिम ने कहा कि जितने भी लोग फंसे थे उन्हें बाहर निकाल लिया गया है। 

# अभी हमारा सारा ध्यान लोगों को वहां से निकालने और राहत कार्यों पर हैं, बाकी जांच कार्य बाद में किया जाएगा: ममता बनर्जी

# शाम को कोई भी फ्लाइट न होने के कारण अभी माजेरहट पहुंच पाना नामुमकिन है, लेकिन मैं लगातार संपर्क हूं: ममता बनर्जी

# मामले पर दुख जताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वो लगातार इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं। वो अभी दार्जिलिंग में हैं।

# इलाके के करीब होने के बावजूद आर्मी को राहत और बचाव कार्य के लिए नहीं भेजा गया है, हालांकि आर्मी हॉस्पिटल के लिए टुकड़ी को भेज दिया गया है।

# हादसे की अन्य तस्वीरें भी सामने आ रही है जिसमें लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

# पुल के आस-पास की ट्रेन सेवाओं को रोक दिया गया है

# शुरुआती तस्वीरों में कई गाड़ियां फंसी

# दक्षिण कोलकाता का मजेरहट पुल गिरा

इस पुल के पास में ही कुछ निर्माण कार्य भी चल रहा है। बताया गया है कि यह पुल बेहाना-इकबाल इलाकों को आपस में जोड़ता है। पुल गिरने से उसपर मौजूद गाड़ियां भी फंस गई हैं। जानकारी के मुताबिक, लगभग 60 साल पुराने इस पुल की मरम्मत के लिए भी काम किया जा रहा था। पुल के नीचे रेलवे लाइन, दूकानें और घर होने की बात भी सामने आ रही है।

गौरतलब है कि मार्च 2016 में भी एक निर्माणाधीन विवेकानंद फ्लाईओवर का एक हिस्से के गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई थी और 80 लोग घायल हो गए थे। इस मामले में कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार ने 2 इंजिनियर्स को सस्पेंड कर दिया गया था।

इस हादसे के बाद केंद्र सरकार ने देशभर के सभी पुलों के बारे में रिपोर्ट मांगी थी।