logo-image

जानें कौन हैं जस्टिस लोया और क्या है विवाद?

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई स्पेशल कोर्ट के जज बृजगोपाल लोया की संदिग्ध मौत को 'गंभीर मामला' बताते हुए महाराष्ट्र सरकार से पोस्टमार्टम रिपोर्ट मांगी है।

Updated on: 13 Jan 2018, 01:59 AM

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने 4 जजों ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के खिलाफ एक प्रेस कांफ्रेस कर लोकतंत्र को बचाने की अपील की। चार जजों जस्टिस जे चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसफ ने चेलमेश्वर के घर पर प्रेस कांफ्रेंस हुई थी।

इस प्रेस कांफ्रेंस में जस्टिस लोया के मौत की जांच के मामले की सुनवाई को लेकर पत्रकार ने एक सवाल किया कि क्या यह मामला सुनवाई करने वाली बेंच को लेकर उठे विवाद पर नाराज़गी से जुड़ा है तो जस्टिस गोगोई ने कहा, 'हां।' 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई स्पेशल कोर्ट के जज बृजगोपाल लोया की संदिग्ध मौत को 'गंभीर मामला' बताते हुए महाराष्ट्र सरकार से पोस्टमार्टम रिपोर्ट मांगी है।

चार जजों ने कहा, सुप्रीम कोर्ट को बचाएं, तभी लोकतंत्र सुरक्षित होगा

इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ वकील अनीता शिनॉय की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था कि वह शुक्रवार को सुनवाई करेगा। शीर्ष अदालत ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 15 जनवरी तय की है।

कौन हैं जस्टिस लोया?

जस्टिस बृजगोपाल लोया सीबीआई स्पेशल कोर्ट के जज थे। जस्टिस लोया की मौत 1 दिसंबर 2014 को महाराष्ट्र के नागपुर में उस वक्त हुई थी जब वो अपने सहयोगी की बेटी की शादी में शिरकत करने जा रहे थे।

क्या है विवाद?

दरअसल जिस वक्त उनकी संदिग्ध हालत में मौत हुई उस वक्त वो चर्चित सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले को देख रहे थे। इस मामले में बीजेपी राष्ट्रीय अमित शाह आरोपी थे, जिन्हें बाद में मामले से बरी कर दिया गया था।

इसके अलावा अन्य आरोपियों को भी बरी कर दिया गया था। इसमें गुजरात के कई शीर्ष पुलिस अधिकारी शामिल थे।

जानिए कौन हैं वो 4 जज जिन्होंने भारत के चीफ जस्टिस पर उठाए सवाल

इस मामले ने तूल उस वक्त पकड़ा जब कारवां मैगजीन ने संदिग्ध परिस्थिति में जस्टिस लोया की मौत की खबर छापी थी। जस्टिस लोया की मौत के बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को गंभीर बताते हुए महाराष्ट्र सरकार से जस्टिस लोया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने को कहा है।

वीडियो यहां देखें:

यह भी पढ़ें: इंदिरा गांधी बनेंगी विद्या बालन, किताब के अधिकार हासिल किए

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें