logo-image

झारखंड में जेएमएम ने आयोजित की 'चुंबन' प्रतियोगिता, बीजेपी ने कहा - परंपरा का बनाया मजाक

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के वरिष्ठ नेता और विधायक सिमोन मरांडी ने जनजातीय लोगों के बीच एक 'चुंबन प्रतियोगिता' का आयोजन किया था जिसको लेकर अब विवाद शुरू हो गया है।

Updated on: 12 Dec 2017, 12:06 AM

highlights

  • झारखंड में चुंबन प्रतियोगिता पर विवाद
  • जेएमएम विधायक सिमोन मरांडी ने किया था आयोजन, बीजेपी ने उठाए सवाल

नई दिल्ली:

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के वरिष्ठ नेता और विधायक सिमोन मरांडी ने जनजातीय लोगों के बीच एक 'चुंबन प्रतियोगिता' का आयोजन किया था जिसको लेकर अब विवाद शुरू हो गया है।

सिमोन मरांडी ने शनिवार की रात तल्पाहारी गांव में जनजातीय जोड़ों की एक 'चुंबन प्रतियोगिता' का आयोजन किया। यह गांव उनके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र लिट्टीपारा में अता है। इस 'चुंबन प्रतियोगिता' की खबर सोमवार को स्थानीय अखबारों में छपी।

इस प्रतियोगिता में तीन जनजातीय जोड़ों को पुरस्कार दिया गया। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कार्यक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

वरिष्ठ बीजेपी नेता रमेश पुष्कर ने कहा, 'इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित कर झामुमो क्या साबित करने की कोशिश में है। बहुत सारे तरीके हैं जिसे अपनाकर जनजातीय लोगों की झिझक दूर की जा सकती है। सिमोन मरांडी ने जनजातीय संस्कृति और परंपरा का मजाक बनाने की कोशिश की है।'

उन्होंने कहा, 'झामुमो के एक विधायक विधानसभा परिसर में एक बार खोलने को कह रहे है और दूसरे विधायक चुंबन प्रतियोगिता आयोजित कर रहे हैं।'

झामुमो के विधायक कुणाल सारंगी ने बीते सप्ताह विधानसभा परिसर में एक बार खोलने की वकालत की थी।

यह भी पढ़ें: पाक की सलाह- चुनावी बहस में हमें न घसीटें, अपने दम पर लड़े चुनाव, भारत ने कहा नसीहत की ज़रूरत नहीं

कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सिमोन मरांडी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'चुंबन प्रतियोगिता का आयोजन प्यार और आधुनिकता को बढ़ावा देने के लिए किया गया था। जनजातीय लोग संकोची हैं। जनजातीय जोड़ों द्वारा प्रतियोगिता में खुले तौर पर चुंबन करने से उनकी झिझक दूर होगी।'

उन्होंने कहा कि इससे जोड़ों को एक दूसरे को समझने में मदद मिलेगी और तलाक रुकेगा।

कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। झामुमो के विधायक और वरिष्ठ नेता स्टीफन मरांडी भी आयोजन में मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: राहुल का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- फ्लॉप हो गई 'विकास यात्रा'