logo-image

जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह पहुंचे भारत, पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर किया स्वागत

जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह द्वितीय तीन दिनों के दौरे पर आज देर शाम भारत पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे और किंग का स्वागत किया।

Updated on: 28 Feb 2018, 09:36 AM

नई दिल्ली:

जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह द्वितीय तीन दिनों के दौरे पर आज देर शाम भारत पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे और किंग का स्वागत किया। दोनों नेता बेहद गर्म जोशी से एक दूसरे के गले लगे।

अपनी तीन दिनों के भारत दौरे के दौरान जॉर्डन के किंग राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 फरवरी को जॉर्डन का दौरा किया था और किंग अब्दुल्लाह द्वितीय को भारत आने का न्यौता दिया था।

यहां देखिए पीएम ने जॉर्डन के किंग को गले लगाकर किया स्वागत

पीएम ने किंग का स्वागत करने के बाद ट्विटर पर लिखा, किंग अब्दुल्लाह द्वितीय का भारत में स्वागत है। इस महीने की शुरुआत में मेरे अमान के संक्षिप्त दौरे के बाद उनसे दोबारा मिलना बेहद सुखद रहा। उनके भारत दौरे पर दोनों देशों के बीच कई द्विपक्षीय समझौते होंगे। गुरुवार को उनसे होने वाली बैठक को लेकर उत्साहित हूं।

जॉर्डन और भारत के बीच आतंकवाद, सामरिक हितों समेत कई मुद्दे पर समझौते होने की उम्मीद है।