logo-image

बाढ़ पीड़ित केरल को त्रिपुरा दान करेगा 1 करोड़ रुपये की धनराशि

शिक्षा एवं कानून मंत्री रतन लाल नाथ ने मीडिया को बताया, 'आज (सोमवार) मंत्रिपरिषद ने बैठक में बाढ़ग्रस्त केरल में राहत एवं बचाव कार्यो के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि दान देने का फैसला किया।'

Updated on: 21 Aug 2018, 09:44 AM

नई दिल्ली:

बीजेपी के नेतृत्व की त्रिपुरा सरकार बाढ़ग्रस्त केरल में राहत कार्यो के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि दान करेगी। त्रिपुरा में विपक्षी पार्टी सीपीएम की ओर से बीजेपी सरकार को केरल की मदद करने के आग्रह करने के एक दिन बाद त्रिपुरा सरकार ने सोमवार रात ऐलान किया कि वह केरल को एक करोड़ रुपये की धनराशि दान में देगी।

शिक्षा एवं कानून मंत्री रतन लाल नाथ ने मीडिया को बताया, 'आज (सोमवार) मंत्रिपरिषद ने बैठक में बाढ़ग्रस्त केरल में राहत एवं बचाव कार्यो के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि दान देने का फैसला किया।'

और पढ़ें: भीषण बाढ़ का सामना कर रहे केरल में पहुंचने लगी राहत सामग्री

मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की।