logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

कठुआ गैंगरेप: हमारे दो मंत्रियों ने इस्तीफ़ा दिया अब राहुल भी ग़ुलाम मीर पर करें कार्रवाई- जावड़ेकर

जावड़ेकर ने कहा कि हमारे दोनों मंत्रियों ने इस्तीफ़ा दे दिया लेकिन अब तक कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने प्रदेश अध्यक्ष ग़ुलाम मीर पर कोई कार्रवाई नहीं की।

Updated on: 15 Apr 2018, 09:36 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कठुआ जिले के हीरानगर इलाके में हिंदू एकता मंच की सभा में उपस्थित होने वाले दो बीजेपी मंत्रियों के कैबिनेट पद से हटने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

जावड़ेकर ने कहा कि हमारे दोनों मंत्रियों ने इस्तीफ़ा दे दिया लेकिन अब तक कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने प्रदेश अध्यक्ष ग़ुलाम मीर पर कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं राहुल गांधी द्वारा इस घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाले जाने को लेकर जावड़ेकर ने पूछा कि निर्भया गैंगरेप के समय वो कहां थे।

कठुआ गैंगरेप मामले में एचआरडी मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस के जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष ने इस घटना के बाद कहा था कि स्थानीय लोग अगर कह रहे हैं कि असल दोषी बाहर हैं तो इसमें कुछ सच्चाई होगी।

जावडेकर ने कहा कि 'हमारे दोनों मंत्रियों ने इस्तीफे दिए लेकिन राहुल गांधी ने अब तक प्रदेश अध्यक्ष ग़ुलाम मीर पर कोई कार्रवाई नहीं की है।'

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'आरोपियों के समर्थन में खड़े जम्मू बार एसोसिएशन के प्रमुख गुलाम नबी आजाद के पोलिंग एजेंट रहे हैं। क्या उनकी कोई नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती? उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।'

एचआरडी मंत्री ने आगे कहा, 'कठुआ कांड में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। हम चाहते हैं कि केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो और पीड़ित बच्ची के परिवार को न्याय मिल सके।'

और पढ़ें- कठुआ गैंगरेप: आरोपियों का समर्थन करने वाले बीजेपी मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा और लाल सिंह ने दिया इस्तीफा

उन्होंने कहा कि देश के किसी हिस्से में रेप जैसी घटना का होना निंदनीय है और हर तरह के केस में अपराधियों को सजा होनी ही चाहिए।

बता दें कि बीजेपी के दो मंत्री चौधरी लाल सिंह और चंद्र प्रकाश गंगा ने शुक्रवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सत शर्मा को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

जिसके बाद बीजेपी महासचिव राम माधव ने शनिवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर सरकार में बीजेपी के दो मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है, और अब उसे मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के पास भेजा जा रहा है।

उन्होंने कहा, 'बीजेपी पीड़िता के लिए न्याय चाहती है और इसमें कई दो राय नहीं है। पार्टी के सैद्धांतिक रुख पर किसी तरह का कोई असमंजस नहीं है।'

माधव ने कहा, 'अब अदालत को फैसला करना है।'

गौरतलब है कि कठुआ की आठ साल की बच्ची का 10 जनवरी को अपहरण कर लिया गया था। बच्ची को एक मंदिर में बंधक बनाकर रखा गया।

इस दौरान उसे भूखा रखा गया और नशीली दवाइयां दी गई और बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इसके बाद बच्ची की हत्या कर दी गई। बच्ची का शव 17 जनवरी को रसाना गांव के जंगल से मिला था।

और पढ़ें- कठुआ गैंगरेप: राम माधव ने कहा- मुफ्ती करेंगी बीजेपी मंत्रियों के इस्तीफे पर फैसला