logo-image

कश्मीर में हालात में सुधार, प्रशासन ने हटाया कर्फ्यू

कश्मीर में स्थिति में सुधार को देखते हुए प्रशासन ने पूरे कश्मीर से कर्फ्यू हटा लिया गया है। हालांकि घाटी में हालात अब भी तनावपूर्ण है।

Updated on: 15 Oct 2016, 01:44 PM

श्रीनगर:

कश्मीर में स्थिति में सुधार को देखते हुए प्रशासन ने पूरे कश्मीर से कर्फ्यू हटा लिया गया है। हालांकि घाटी में हालात अब भी तनावपूर्ण है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरे कश्मीर से कर्फ्यू हटा लिया गया है और लोगों के मूवमेंट पर कोई रोक-टोक नहीं है। लेकिन धारा 144 के तहत लोगों के इकट्ठा होने पर अब भी पाबंदी है।

उन्होंने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिये संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही लोगों को बिना डर के अपना काम करने में भी मदद मिलेगी।

प्रशासन ने प्रीपेड मोबाइल फोन पर फोन करने की सुविधा भी बहाल कर दी गई है। यहां पर पिछले तीन महीने से मोबाइल फोन सेवा पर प्रतिबंध लगा हुआ था। हालांकि मोबाइल इंटरनेट सेवा अभी भी बंद है।

हिजबुल आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में चल रहे तनाव के कारण सामान्य जीवन अस्त व्यस्त रहा है। इस दौरान यहां हुई हिंसा में अभी तक 84 लोग मारे गए हैं, और हज़ारों लोग घायल हुए हैं।