logo-image

कश्मीर के पुलवामा में पंडित जोड़े की मुस्लिम समुदाय ने कराई शादी

पिछले दो महीने से कश्मीर में हिंसा भड़की हुई है जिसको देखते हुए बहुत से लोग घाटी से बाहर जा रहे हैं। घाटी में हर तरफ भड़की हिंसा के बीच एक ऐसी खबर है जो आपके दिल को छू लेगी।

Updated on: 13 Oct 2016, 08:51 PM

श्रीनगर:

पिछले दो महीने से कश्मीर में हिंसा भड़की हुई है जिसको देखते हुए बहुत से लोग घाटी से बाहर जा रहे हैं। घाटी में हर तरफ भड़की हिंसा के बीच एक ऐसी खबर है जो आपके दिल को छू लेगी।

राजनीति अपनी तरफ लेकिन वहां रह रहे लोग अब भी एक दूसरे के सुख-दुःख में भागीदार बने हुए हैं। जी हां आपको यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन जब कहानी जानेंगे तो आप भी मानने लगेंगे।

कश्मीर के पुलवामा ज़िले में एक पंडित समुदाय के जोड़े की शादी होनी थी लेकिन दिक्कत ये थी कि शादी सामारोह होगी कैसे, क्योंकि घर में लोग बहुत कम हैं।
ऐसे में वहां रह रहे मुस्लिम समुदाय के लोग सामने आये और सब ने मिलकर उनकी शादी की ज़िम्मेदारी ले ली।

फिर क्या था फ़ौरन शादी भी हो गयी और सारे इंतज़ाम भी पूरे कर लिए गए।

शादी के बाद इस जोड़े ने सभी समुदाय के लोगो का धन्यवाद किया और कहा, 'हमें ख़ुशी है कि घाटी में अलग-अलग समुदाय के बीच इतना प्रेम है'। वहीँ मुस्लिम समुदय के लोगों ने कहा, 'समाज में रहने के नाते हम सब का कर्तव्य है की हम दुःख-सुख में एक दूसरे का हिस्सेदार बने'।

लगातार जारी हिंसा के बीच साम्प्रदायिक सौहाद्र की ये ख़बर सुकून देने वाली है।