logo-image

MP के बाद अब कर्नाटक सरकार बच्चियों से रेप पर फांसी की सजा देने की बना रही है योजना

कर्नाटक के गृह मंत्री रामालिंगा रेड्डी ने कहा है कि राज्य सरकार छोटी बच्चियों के बलात्कारियों को फांसी की सजा देने के लिए एक कानून फ्रेम करने की योजना बना रही है।

Updated on: 24 Dec 2017, 02:41 PM

highlights

  • छोटी बच्चियों के साथ रेप करने पर दोषियों को फांसी की सजा देने की योजना बना रही है
  • 4 दिसंबर को मध्य प्रदेश इस तरह का कानून पारित करने वाला देश का पहला राज्य बना था

 

बेंगलुरु:

मध्य प्रदेश सरकार की राह पर चलते हुए कर्नाटक सरकार भी छोटी बच्चियों के साथ रेप करने पर दोषियों को फांसी की सजा देने की योजना बना रही है।

कर्नाटक के गृह मंत्री रामालिंगा रेड्डी ने कहा है कि राज्य सरकार छोटी बच्चियों के बलात्कारियों को फांसी की सजा देने के लिए एक कानून फ्रेम करने की योजना बना रही है।

बेंगलुरु में सिटी पुलिस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में रेड्डी ने कहा, 'कर्नाटक सरकार बच्चियों से बलात्कार करने वाले दोषियों को फांसी की सजा देने के लिए एक कानून फ्रेम करने की योजना बना रही है।'

रेड्डी ने कहा, 'मैंने अधिकारियों को मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा हाल ही पारित किए इसी तरह के कानून के बारे में जानकारी इकट्ठा करने को कहा है।'

राज्य के गृह मंत्री ने कहा कि वे इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ बातचीत करेंगे।

इसी महीने चार दिसंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा ने 12 साल से कम उम्र की लड़कियों के साथ बलात्कार करने वाले दोषियों को फांसी की सजा का बिल पास किया था।

बता दें कि मध्य प्रदेश इस तरह का कानून पारित करने वाला देश का पहला राज्य बना था।

और पढ़ें: मध्य प्रदेश विधानसभा में बच्चियों से रेप करने पर फांसी की सजा के लिए विधेयक पारित