logo-image

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: सिद्धारमैया ने पीएम, शाह और बीजेपी को भेजा कानूनी नोटिस

नोटिस में इस बात का जिक्र है कि अगर ये माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक और मानहानि का मुकदमा करेंगे।

Updated on: 08 May 2018, 11:30 AM

highlights

  • सिद्धारमैया ने पीएम मोदी, अमित शाह और बीजेपी को भेजा नोटिस
  • पीएम ने रैली में सिद्धारमैया सरकार पर लगाया था भ्रष्ट्राचार का आरोप 

नई दिल्ली:

कार्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, बीएस येदियुरप्‍पा और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को कानूनी नोटिस भेजा कर माफी मांगने को कहा है।

नोटिस में इस बात का जिक्र है कि पीएम मोदी, अमित शाह और येदियुरप्पा अपने चुनावी भाषणों में कांग्रेस सरकार और उनके खिलाफ भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाया है.

बता दें कि चुनावी भाषणों में पीएम मोदी ने सिद्धारमैया और उनकी सरकार पर निशाना साधा था। पीएम मोदी ने उन्‍हें 'सीधा रुपैया सरकार' और '10 प्रतिशत सरकार' करार दिया था।

नोटिस में इस बात का जिक्र है कि अगर ये माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक और मानहानि का मुकदमा करेंगे।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें