logo-image

पुलवामा हमले को लेकर विपक्ष का हंगामा, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूछा-10 सिर लाने का वादा क्या हुआ

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपुरा में crpf के ट्रेनिंग कैंप पर हुए हमले को लेकर मंगलवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ।

Updated on: 02 Jan 2018, 07:03 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपुरा में CRPF के ट्रेनिंग कैंप पर हुए हमले को लेकर मंगलवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया  ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- सरकार सीमा पर सुरक्षा के लिए तैनात जवानों को सुरक्षा मुहैया कराने में असफल रही है।

सिंधिया ने कहा कि जो लोग पहले बातें किया करते थे कि हम एक के बदले दस सिर लाएंगे, पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देंगे। उस वादे का क्या हुआ, अब वो लोग चुप्पी साध कर क्यों बैठे हुए हैं। 

उन्होंने कहा, 'आतंकी बार-बार सीमा पार से आ रहे हैं। सरकार इनको रोकने में असफल क्यों हैं। केंद्र सरकार क्या कर रही है।' 

गृहराज्य मंत्री हंसराज अहिर ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा-साल 2010-2013 के बीच 471 आतंकी मारे गए थे। वहीं साल 2014 के बाद 582 आतंकवादी ढेर हुए हैं। उन्होंने कहा- आतंकियों के मारे जाने की संख्या में वृद्धि हुई है।

और पढ़ें: सेना पर BJP सांसद नेपाल सिंह के बिगड़े बोल, कहा- ये तो रोज मरेंगे

आपको बता दे कि पुलवामा के अवंतपुरा CRPF ट्रेनिंग कैंप पर शनिवार को आतंकियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे जबकि भारतीय जवानों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था।

और पढ़ें: दिल्ली और उत्तर भारत कोहरे की चपेट में, कई फ्लाइट्स-ट्रेनें लेट