logo-image

चीफ जस्टिस पर गंभीर आरोप लगाने वाले जस्टिस चेलमेश्वर से मिले CPI नेता डी राजा

जस्टिस चेलमेश्वर सहित सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा पर पीठों को मामलों के आवंटन को लेकर शिकायत की है।

Updated on: 13 Jan 2018, 01:18 AM

highlights

  • जस्टिस चेलमेश्वर से मिले सीपीआई नेता डी राजा
  • जस्टिस चेलमेश्वर समते चार जजों ने चीफ जस्टिस पर लगाए हैं गंभीर आरोप

नई दिल्ली:

भाकपा सांसद डी.राजा ने शुक्रवार को न्यायमूर्ति जे.चेलमेश्वर से मुलाकात की। जस्टिस चेलमेश्वर सहित सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा पर पीठों को मामलों के आवंटन को लेकर शिकायत की है।

जस्टिस जे.चेलमेश्वर से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि वह उन्हें लंबे समय से जानते हैं और चूंकि जजों ने सार्वजनिक तौर पर अपनी शिकायत की है तो यह विचार किया कि उनसे मिलकर घटना के बारे में जाना जाए।

भाकपा नेता ने कहा, 'संसद को न्यायपालिका में इस तरह की समस्याओं को हल करने के लिए एक विधि तैयार करनी होगी।'

यह भी पढ़ें: चार जजों ने देश से की अपील, सुप्रीम कोर्ट को बचाएं, तभी सुरक्षित होगा लोकतंत्र

यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में ISRO की 100वीं छलांग, 31 सेटेलाइट का सफल प्रक्षेपण