logo-image

जेएनयू प्रोफेसर का दावा, सुकमा के शहीदों के लिए रखी शोक सभा तो घर और गाड़ी पर हुआ हमला

जेएनयू के एक सहायक प्रोफेसर ने आरोप लगाया है कि उनकी कार में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की है।

Updated on: 30 Apr 2017, 12:07 PM

नई दिल्ली:

जेएनयू के एक सहायक प्रोफेसर ने आरोप लगाया है कि उनकी कार में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की है। प्रोफेसर ने कहा है कि उन्होंने विश्वविद्यालय में सुकमा और कुपवाड़ा में हुई जवानों की मौत पर शोक प्रकट करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम को आयोजित करने के कारण ही उनके घर पर पथराव हुआ है।

जेएनयू में असिस्टेंट प्रोफेसर बुद्धा सिंह ने एक ट्वीट कर यह बात स्वीकार की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'मेरी कार तोड़ी गई है और घर पर आधी रात को पत्थर फेंके गए हैं। यह सब उस शोकसभा के कारण हुआ है जो मैंने सुकमा और कुपवाड़ा में शहीद हुए जवानों के लिए आयोजित की थी।'

सिंह ने बताया कि उनकी कार पर जब पत्थर फेंका गया उस वक्त उनकी कार पेरियार हॉस्टल के पास खड़ी थी।

और पढ़ें: अजित डोभाल ने संभाली एंटी नक्सल ऑपरेशन की कमान, सड़कों की सुरक्षा से हटाए गए जवान

यहीं पर छात्र संघ कार्यालय स्थित है। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी पर भी शक नहीं है। हालांकि उन्होंने पुलिस को इस घटना की सूचना दी है।

पुलिस ने कहा है कि प्रोफेसर की शिकायत पर आईपीसी की धारा 427 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि जहां पर यह घटना हुई है वहां पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था, मामले में गार्ड्स से पूछताछ की जाएगी।

और पढ़ें: UP में रिटायर्ड कर्नल के घर छापा, करोड़ों की नकदी के साथ हथियार और मांस बरामद