logo-image

जम्मू-कश्मीर: उरी में पाकिस्तान ने फिर किया सीज़फायर का उल्लंघन, एक की मौत

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर के कमलकूट इलाके में शनिवार को एक बार फिर सीज़फायर का उल्लंघन किया है। इस फायरिंग में एक मालवाहक की मौत हो गई है।

Updated on: 21 Oct 2017, 04:09 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर के कमलकूट इलाके में शनिवार को एक बार फिर सीज़फायर का उल्लंघन किया है। इस फायरिंग में एक मालवाहक की मौत हो गई है।

पाकिस्तान की कार्रवाई का भारतीय सेना कड़ा जवाब दे रही है।

बुधवार को भी पाकिस्तान ने बालाकोट में सीज़फायर का उल्लंघन किया था।

भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया, 'पाकिस्तान की सेना की तरफ से बिना किसी उकसावे के एलओसी पर कमलकोट इलाके में सीज़फायर उल्लंघन किया गया।'

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से किये गए अधाधुंध फायरिंग में सेना के लिये काम कर रहे एक पोर्टर की मौत हो गई है।

हालांकि सूत्रों का कहना है कि इस फायरिंग में एक लड़की भी घायल हुई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस साल सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से सीज़फायर उल्लंघन की वारदातों में वृद्धि हुई है।

और पढ़ें: पीएम मोदी देश की सुरक्षा की कीमत पर पाक से नहीं चाहेंगे शांति: अमेरिका