logo-image

जम्मू-कश्मीरः हिजबुल मुजाहिद्दीन के भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़, तीन लोग गिरफ्तार

कश्मीर के बारामूला जिले में राज्य की पुलिस ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।

Updated on: 16 Jul 2017, 03:47 PM

नई दिल्ली:

कश्मीर के बारामूला जिले में राज्य की पुलिस ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। एसएसपी इम्तियाज हुसैन मीर ने बताया कि पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है।

हुसैन मीर ने कहा, 'इस मॉड्यूल का नेतृत्व कुपवाड़ा जिले का हंदवाड़ा निवासी हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर परवेज वानी कर रहा था।'

उन्होंने कहा, 'छापेमारी के दौरान तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इस मॉड्यूल की योजना कुछ लड़कों को पाकिस्तान भेजने और वहां के आतंकवादी शिविरों में प्रशिक्षण दिलाने की थी।'

और पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा, अमरनाथ हमले पर चीन की चुप्पी से हैरानी

पुलिस के अनुसार, 'हिरासत में लिए गए लोगों में से एक अब्दुल रशीद बट मई में पाकिस्तान गया था और वहां पाकिस्तान नियंत्रित कश्मीर में आतंकवादी संगठन द्वारा संचालित खालिद बिन वलीद शिविर में प्रशिक्षण लिया था।'

पुलिस ने बताया, 'उसे एक अलगाववादी संगठन की अनुशंसा पर नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग से वीजा मिला था।'

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'यह मॉड्यूल आतंकवादी समूहों को रसद सहायता भी प्रदान करता था।' गिरफ्तार व्यक्तियों के कब्जे से हथियार, गोला-बारूद और 1 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशन पत्तन में गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

और पढ़ेंः एआईबी के तन्मय भट्ट के पक्ष उतरे शशि थरूर, शुरू किया सोशल कैंपेन