logo-image

यूपी की तर्ज पर झारखंड में अवैध बूचड़खाने बंद करने के आदेश

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तर्ज पर ही अब झारखंड ने तीन दिनों के अंदर अवैध बूचड़खाने बंद कराने का निर्देश दिया है।

Updated on: 28 Mar 2017, 02:56 PM

नई दिल्ली:

अवैध बूचड़खाने के खिलाफ हो रही कार्रवाई का असर अब बीजेपी शासित दूसरे राज्यों पर भी पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तर्ज पर ही अब झारखंड ने तीन दिनों के अंदर अवैध बूचड़खाने बंद कराने का निर्देश दिया है।

झारखंड सरकार के गृह विभाग के प्रमुख सचिव एसकेजी रहाटे ने सोमवार को निर्देश जारी कर सभी जिलों के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों व नगर निगमों और अधिसूचित क्षेत्रीय समितियों को निर्दश दिया है कि वे अपने यहां 72 घंटे के भीतर सभी अवैध बूचड़खानों को बंद करने का नोटिस तुरंत जारी करें।

ये भी पढ़ें: यूपी सरकार का स्पष्टीकरण, वैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई नहीं, सरकार NGT के निर्देश का कर रही पालन

इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गय़ा है कि अधिकारी आदेश का पालन सही सरीके से हो इसे भी सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ से मीट व्यापारियों की अपील- राष्ट्र के लिए लड़ें, गोश्त के लिए नहीं

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सत्ता आने के बाद से वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी अवैध बूचड़खानों को बंद कराने का निर्देश दिया है।

राज्य सरकार के इस आदेश के बाद राज्य में मीट का व्यापार करने वाले परेशान हैं और सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।

सरकार के इस निर्णय के खिलाफ मची अफरा-तफरी के बीच सोमवार को सरकार ने सफाई दी है कि ये आदेश सिर्फ अवैध रूप से चल रहे बूचड़खाने के खिलाफ है।

ये भी पढ़ें: शपथग्रहण के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बड़े फैसले