logo-image

झारखंड गैंगरेप मामला: मिशनरी स्कूल प्रिंसिपल सहित तीन लोग गिरफ्तार, पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान की

झारखंड के खुंटी जिले में पांच महिलाओं के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में शनिवार को पुलिस ने एक मिशनरी स्कूल के प्रिंसिपल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

Updated on: 24 Jun 2018, 12:06 AM

रांची:

झारखंड के खुंटी जिले में पांच महिलाओं के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में शनिवार को पुलिस ने एक मिशनरी स्कूल के प्रिंसिपल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) आर के मलिक ने कहा है कि इस घटना से जुड़े सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है।

बता दें कि राजधानी रांची से सटे खुंटी जिले के कोचांग गांव में मानव तस्करी के खिलाफ नुक्कड़ नाटक करने गई पांच महिलाओं को हथियार बंद लोगों ने अपहरण कर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था।

एडीजी मलिक ने कहा, 'सभी छह आरोपियों की पहचान कर ली गई है जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मिशनरी स्कूल के प्रिंसिपल फादर अलफोंसो एलिन और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।'

बता दें कि मिशनरी स्कूल से ही बदमाशों ने बंदूक की नोक पर महिलाओं का अपहरण किया था।

अन्य दो गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अजूब सांडी पुरती और आशीष लोंगो है। एडीजी ने कहा है कि उनके बयान को दर्ज करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

बता दें कि मानव तस्करी के खिलाफ गांव में नुक्कड़ नाटक करने पहुंची इन महिलाओं को अगवा कर पास के जंगल में गैंगरेप किया गया।

पुलिस इस मामले में संदेह जता रही है कि इस घटना में पत्थलगड़ी समर्थकों का हाथ हो सकता है।

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी इस मामले में तीन सदस्ययी जांच टीम गठित कर दी और मामले की तहकीकात में जुटी है।

और पढ़ें: दिल्ली के कैंट इलाके में आर्मी ऑफिसर की पत्नी की हत्या, जांच शुरू