logo-image

राष्ट्रपति चुनाव और मानसून सत्र के पहले विपक्ष की अहम बैठक, JDU ने बनाई दूरी

राष्ट्रपति चुनाव और संसद के अहम माने जाने वाले मानसून सत्र के पहले संसद भवन में हुई विपक्षी दलों की बैठक में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) शामिल नहीं हुई। इस बैठक में विपक्षी दलों की साझा उम्मीदवार मीरा कुमार भी शामिल थीं, और जेडीयू उनसे मुलाकात करने के पक्ष में नहीं थी।

Updated on: 19 Jul 2017, 01:14 PM

highlights

  • राष्ट्रपति चुनाव से पहले कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों की अहम बैठक
  • विपक्ष की इस बैठक में जनता दल यूनाइटेड शामिल नहीं हुई

नई दिल्ली:

राष्ट्रपति चुनाव और संसद के अहम माने जाने वाले मानसून सत्र के पहले संसद भवन में हुई विपक्षी दलों की बैठक में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) शामिल नहीं हुई। इस बैठक में विपक्षी दलों की साझा उम्मीदवार मीरा कुमार भी शामिल थीं, और जेडीयू उनसे मुलाकात करने के पक्ष में नहीं थी।

जेडीयू नेता शरद यादव ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हमारी पार्टी के लिए बैठक में शामिल होना ठीक होता। मैं खुद गोपाल कृष्ण गांधी से मिल चुका हूं और उन्हें यह बता चुका हूं कि मौजूदा राजनीतिक स्थिति में हमारा इस बैठक में शामिल होना ठीक नहीं है। मीरा कुमार के साथ हमारा रिश्ता बेहद पुराना है और वह भी उस बैठक में होंगी। हमारे लिए वहां जाना ठीक नहीं होगा।'

यादव ने कहा कि वह गोपाल कृष्ण गांधी को उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए समर्थन देंगे लेकिन मौजूदा स्थिति की वजह से वह इस बैठक में शामिल नहीं होंगे।

कांग्रेस ने दिखाए कड़े तेवर, कहा- संसद में मांगेगे हर मुद्दे पर जवाब

जेडीयू बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अपना समर्थन दे चुकी है। वहीं विपक्ष ने पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को अपना साझा उम्मीदवार बनाया है।

इससे पहले भी जेडीयू एनडीए की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भी शामिल नहीं हुई थी। राष्ट्रपति पद के लिए 17 जुलाई को मत डाले जाएंगे और मतगणना 20 जुलाई को होगी।

'राष्ट्रपति चुनाव में संख्या हमारे खिलाफ, लेकिन लड़ाई जरूरी'