logo-image

दिल्ली में जेडीयू की दो दिवसीय अहम बैठक, आगामी चुनावों पर बनेगी रणनीति

पार्टी सूत्रों का कहना है कि जेडीयू, बीजेपी शासित राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी चुनाव लड़ने की योजना बना रही है।

Updated on: 24 Jun 2018, 12:31 PM

नई दिल्ली:

2019 लोकसभा के मद्धेनजर सात और आठ जुलाई को दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो-दिवसीय बैठक होने जा रही है। इस बैठक में आगामी विधानसभा और आम चुनाव को लेकर पार्टी आगे की राणनीति तय करेगी।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि जेडीयू, बीजेपी शासित राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। इसलिए बैठक में इन राज्यों में सीट शेयरिंग को लेकर भी चर्चा होगी।

इसके अलावा जेडीयू बीजेपी पर दबाव बनाने के लिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर भी चर्चा करेगी। साथ ही बिहार में जेडीयू के बड़े भाई वाली भुमिका को लेकर भी च्रचा होगी।

पार्टी के प्रधान महासचिव केसी़ त्यागी ने बैठक को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सात जुलाई को दिल्ली पहुंचेंगे और पार्टी के वरिष्ठ लोगों के साथ बैठक करेंगे।

बाद में नीतीश कुमार आठ जुलाई को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेंगे।

इस बैठक में पार्टी पदाधिकारियों, राज्यों के अध्यक्षों के साथ ही कार्यकारिणी के करीब 100 नेता शामिल होंगे।

और पढ़ें- सऊदी अरब में ऐतिहासिक दिन, दशकों बाद महिलाएं सड़कों पर चलाएंगी गाड़ी