logo-image

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में किया सीजफायर उल्लंघन, सेना दे रही जवाब

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की ओर से सुबह करीब 8.15 पर भारी गोलीबारी की गई।

Updated on: 15 Nov 2017, 10:00 AM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की ओर से सुबह करीब 8.15 पर भारी गोलीबारी की गई।

जानकारी के अनुसार सुबह पाकिस्तान की ओर से छोटे हथियारों और मोर्टार के जरिए लाइन ऑफ कंट्रोल पर गोलीबारी की जा रही है। इस दौरान भारतीय सेना भी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

एलओसी पर अभी भी फायरिंग जारी है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। घटना की और जानकारी फिलहाल नहीं आई है।

बता दें कि मंगलवार को भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच काजीगुंड में मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। हालांकि इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया था।

और पढ़ें: PoK पर बयान देकर फंसे फारूक अब्दुल्ला, बिहार के कोर्ट ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के काजीगुंड में जारी मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, जवान शहीद