logo-image

जम्मू-कश्मीर: बडगाम एयरफोर्स स्टेशन पर अज्ञात ने की घुसपैठ की कोशिश, सुरक्षाबलों ने मारी गोली

जम्मू-कश्मीर के बडगाम एयरफोर्स स्टेशन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने घुसने की कोशिश की जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है।

Updated on: 19 Feb 2018, 09:21 AM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के बडगाम एयरफोर्स स्टेशन पर एक अज्ञात व्यक्ति के घुसने की कोशिश को वहां सुरक्षा में तैनात जवानों ने नाकाम कर दिया है। मामले में केस रजिस्टर्ड कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्स स्टेशन पर एक अज्ञात युवक ने बाहरी सुरक्षा घेरे पर लगी फेंसिंग को पार कर अंदर घुसने की कोशिश की थी।

इस दौरान एयरफोर्स स्टेशन पर सुरक्षा में तैनात संतरी (तैनात सुरक्षाबल) ने युवक को पहले वार्निंग दी लेकिन जब वह नहीं माना तो फायरिंग कर दी।

फायरिंग के बाद भी युवक नहीं रुका और पेरीमीटर दीवार के पास पहुंच गया। जिसके बाद उसे संतरी ने गोली मार दी। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

हालांकि बताया जा रहा है कि जिस संदिग्ध को गोली मारी गई वो मानसिक रूप से विक्षिप्त था। जांच में यह भी सामने आया है कि न तो उसने जूते पहने रखे थे और न ही स्वेटर। संदिग्ध से कोई पहचान पत्र भी बरामद नहीं हुआ है।

और पढ़ें: झारखंड में अंधविश्वास की हदें हुई पार, मां- बेटी को काला जादू करने के आरोप में सेप्टिक टैंक का पानी पिलाया

और पढ़ें: अंधविश्वास ने दंपति को बनाया हैवान, तांत्रिक के कहने पर दुधमुंही बच्ची की दी नरबलि