logo-image

आर्मी कैंप पर आतंकी हमले से मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती आहत, लिखा- मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ

जम्मू के सुंजवान में आर्मी कैंप पर आतंकी हमले के बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वटिर पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि वह इस घटना से बहुत आहत हूं।

Updated on: 11 Feb 2018, 12:00 AM

नई दिल्ली:

जम्मू के सुंजवान में आर्मी कैंप पर आतंकी हमले के बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वटिर पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि वह इस घटना से बहुत आहत हूं।

उन्होंने लिखा कि आज सुंजवान में हुए आतंकी हमले से बहुत आहत हूं, मेरी संवेदना घायलों और उनके परिजनों के साथ है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'सुंजवान में हुए आतंकी हमले की वजह से मैं काफी परेशान हूं और मेरा दिल घायलों और उनके परिवारों के प्रति दुखी है।'

यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीरः विधानसभा में NC विधायक ने लगाए 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे

उन्होंने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए शहीदों के परिवारों और घायलों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की। आतंकी हमले में घायल जवानों का हालचाल जानने के लिए मुख्यमंत्री उधमपुर स्थित सैन्य अस्पताल भी गईं।

गौरतलब है कि शनिवार तड़के सुंजवान मिलिट्री कैंप पर हुए आतंकी हमले में दो जवान शहीद हो गए है और 2 घायल है।

आतंकियों को मार गिराने के लिए एयरफोर्स के पैरा कमांडो भेजे गए हैं। आतंकियों को पकड़ने के लिए फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। पैरा कमांडो ने फिलहाल 26 फ्लैटों में से 19 फ्लैटों को खाली करा लिया है।

यह भी पढ़ें : झूठे वादे करते हैं पीएम, भरोसे का कोई फ़ायदा नहीं: राहुल गांधी