logo-image

जम्मू कश्मीरः CRPF के काफिले पर पथराव, सुरक्षाकर्मियों समेत 6 घायल

जम्मू-कश्मीर के रामबन इलाके में कुछ उपद्रवी पत्थरबाजों ने वहां से गुजर रहे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर पथराव किया है।

Updated on: 14 Jun 2018, 09:03 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के रामबन इलाके में कुछ उपद्रवी पत्थरबाजों ने वहां से गुजर रहे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर पथराव किया है।

बताया जा रहा है कि श्रीनगर से जम्मू की ओर लौट रहे सीआरपीएफ के काफिले की गाड़ी एक स्थानीय वाहन से टकरा गई। जिसके बाद इलाके में मौजूद कुछ लोगों ने वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया।

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए और वहां से बचकर निकलने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके बाद इलाके में कुछ देर तक तनाव की स्थिति बनी रही।

और पढ़ें: ईद के बाद जम्मू-कश्मीर से हटाया जा सकता है सीजफायर, आतंकियों की फिर आएगी शामत : सूत्र

गौरतलब है कि पथराव के चलते सीआरपीएफ के एक हेड कॉन्स्टेबल, जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक एसएचओ समेत 6 लोग घायल हुए हैं।
घायलों में 5 सुरक्षाकर्मी और 1 स्थानीय नागरिक शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि पथराव में सभी सुरक्षाकर्मी आंशिक रूप से घायल हुए हैं, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया है।

और पढ़ें: श्रीनगर: आतंकियों ने की राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या, महबूबा-राजनाथ ने जताया दुख