logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सेना का ऑपरेशन जारी, 4 आतंकी हो चुके ढेर

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए जारी भारतीय सेना के ऑपरेशन ऑलआउट की वजह से घाटी में की बड़े आतंकियों की मौत हो चुकी है।

Updated on: 21 Mar 2018, 12:49 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके में सुरक्षाबलों ने बुधवार को एक बार फिर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस दौरान फायरिंग में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वहां 2 से 3 आतंकी अभी भी छिपे हुए हैं। कुपवाड़ा के हल्मतपुरा में सेना अब तक चार आतंकियों को ढेर कर चुकी है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए जारी भारतीय सेना के ऑपरेशन ऑलआउट की वजह से घाटी में की बड़े आतंकियों की मौत हो चुकी है।

इस ऑपरेशन के तहत बीते साल 210 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे और इस साल भी कई आतंकी सेना के निशाने पर हैं।

सेना के ऑपरेशन के दौरान सबसे ज्यादा 49 आतंकी कुपवाड़ा में मारे गए हैं, जबकि हंदवाड़ा में 40 और बांदीपुरा में 22 आतंकियों को सेना ढेर कर चुकी है।

दक्षिण कश्मीर को स्थानीय आतंकियों का सबसे बड़ा गढ़ माना जाता है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के मुताबिक ऑपरेशन आलआउट की वजह से घाटी में आतंकियों का मनोबल गिरा है। वहीं सुरक्षाकर्मियों में लोगों का भरोसा बढ़ा है।

बता दें कि इस ऑपरेशन में अब तक सब्जार अहमद भट, जुनैद मट्टू, बशीर लस्करी, अबु दुजाना, यासीन यट्टू, फुरकान और अबु इस्माइल जैसे बड़े आतंकी मारे जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: राज बब्बर का इस्तीफा, यूपी में ब्राह्मण चेहरे पर कांग्रेस लगाएगी दांव!