logo-image

जम्मू-कश्मीर : पुलिस कांस्टेबल फारूक अहमद की हत्या के मामले में 4 गिरफ्तार

जम्मू एवं कश्मीर में पुलिस ने फरवरी में एक पुलिस कांस्टेबल की हत्या करने और उनका हथियार ले जाने के मामले में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

Updated on: 27 Jul 2018, 03:45 PM

नई दिल्ली:

जम्मू एवं कश्मीर में पुलिस ने फरवरी में एक पुलिस कांस्टेबल की हत्या करने और उनका हथियार ले जाने के मामले में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। श्रीनगर के सोउरा इलाके में हुर्रियत नेता फजल हक कुरैशी के आवास के पास गार्ड पोस्ट पर हमले के दौरान आतंकवादियों ने 25 फरवरी को पुलिस कांस्टेबल फारूक अहमद की हत्या कर दी थी और उनकी सर्विस राइफल लेकर भाग गए थे। 

पुलिस ने कहा कि जांच में पता चला कि इस हमले में स्थानीय आतंकवादी इसा फाजली की अहम भूमिका है। इनके अलावा सैयद ओवैस, तौसीफ अहमद और अन्य आतंकवादी भी इस हमले में शामिल थे। जिन्हें गिरफ्तार किया गया है वे इनके सह साजिशकर्ता और सहयोगी हैं। 

इसा, सैयद और तौसीफ को अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने मार गिराया था।

और पढ़ें: भारत के साथ संबंध बेहतर करने वाले बयान पर फारूक अब्दुल्ला ने जताई खुशी, कहा- उम्मीद है इमरान इसे लागू भी करेंगे