logo-image

जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा ने की राजनाथ सिंह से मुलाकात, राज्य की स्थिति पर हुई चर्चा

जम्मू-कश्मीर में बढ़ रही हिंसा के बीच राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने राज्य में स्थिति को सामान्य करने के उपायों पर चर्चा की।

Updated on: 11 Apr 2018, 04:47 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में बढ़ रही हिंसा के बीच राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने राज्य में स्थिति को सामान्य करने के उपायों पर चर्चा की।

करीब 20 मिनट तक चली इस बैठक को दौरान दोनों नेताओं ने कश्मीर मुद्दे पर सभी पक्षों से बातचीत करने के लिये नियुक्त किये गए केंद्र सरकार के विशेष दूत दिनेश्वर शर्मा की कोशिशों पर चर्चा की।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने राजनाथ सिंह को राज्य में वर्तमान कानून व्यवस्था की जानकारी दी और शांति बहाली के लिये उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी बताया।

इसके अलावा पाकिस्तान की तरफ से घाटी में एलओसी से आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिशों और सीमा पार से हो रही गोलाबारी पर भी चर्चा की।

दोनों के बीच हुई मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब कठुआ में हुए एक नाबालिग बच्ची के साथ रेप को लेकर राज्य में नाराजगी बढ़ रही है और सीबीआई जांच की मांग की जा रही है।

इसके साथ ही सीमा पार से होने वाली गोलाबारी के मद्देनज़र आम लोगों को होने वाली परेशानी को लेकर चर्चा की गई। जिसमें प्रधानमंत्री विकास पैकेज को लागू किए जाने पर भी बातचीत की गई।

और पढ़ें: अल्जीरिया: राजधानी में सेना का विमान क्रैश, 17 लोगों की मौत

संसद को दी गई जानकारी के अनुसार हाल के दिनों में कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों में वृद्धि हुई है। इस साल जनवरी से लेकर मध्य मार्च तक 60 से अधिक आतंकी घटनाएं हुई हैं। जिसमें 15 सुरक्षा बल के जवान और 17 आतंकी मारे गए हैं।

और पढ़ें: SC ने कामकाज को लेकर दाखिल याचिका की खारिज11