logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

जम्मू-कश्मीर में फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर से बैन हटा, सोशल मीडिया पर एक महीने तक था प्रतिबंध

हालांकि, इस बैन का असर बहुत हद तक नहीं रहा। राज्य सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन लगाया तो लोग वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का इस्तेमाल करने लगे थे।

Updated on: 27 May 2017, 10:22 AM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर में करीब एक महीने तक सोशल मीडिया पर जारी बैन को हटा लिया गया है। राज्य सरकार ने फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर सहित करीब 22 सोशल मीडिया प्लेटफऑर्म पर बैन लगा रखा था।

एक अधिकारी ने बताया कि इस प्रतिबंध को शुक्रवार शाम करीब रात 8.30 बजे हटा लिया गया। राज्य सरकार ने बैन का कदम आतंकी गतिविधियों और अफवाहों को रोकने के मकसद से उठाया था।

हालांकि, इस बैन का असर बहुत हद तक नहीं रहा। राज्य सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन लगाया तो लोग वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का इस्तेमाल करने लगे थे।

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: बारामूला के रामपुर सेक्टर में सेना ने मार गिराए चार आतंकी