logo-image

जम्मू कश्मीरः शोपियां में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को शोपियां के लड्डी इमामसाहब गांव में तीन आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी।

Updated on: 02 Sep 2018, 08:26 AM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को शोपियां के लड्डी इमामसाहब गांव में तीन आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। जैसे ही घटना की जानकारी सुरक्षाबलों को मिली इलाके को घेर लिया गया। घिरे होने की जानकारी मिलते ही आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

इससे पहले बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने शनिवार को मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया था। सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकियों से हथियार और अन्य सामान भी बरामद किए है। तीन आतंकियों के खात्मे के बाद सुरक्षाबलों का यह ऑपरेशन भी खत्म हो गया है।

हालांकि अभियान में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि बांदीपोरा के चंदाजान वन क्षेत्र में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। कर्नल कालिया ने कहा, 'मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं। आतंकियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है।' 

उन्होंने कहा, 'अभियान में एक सैनिक शहीद हो गया है। अभियान अब समाप्त हो गया है। शुक्रवार को शुरू हुए इस अभियान में दो सैनिक घायल भी हुए।'

जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन का एक शीर्ष कमांडर और उसका सहयोगी भी मार गया था। पुलिस के अनुसार, दोनों को खानबल इलाके में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया था।

सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जिस आतंकी को मारा था वो शीर्ष हिज्बुल कमांडर अल्ताफ अहमद डार उर्फ अल्ताफ कचरू था। इस एनकाउंटर में उसका सहयोगी उमर राशिद भी मारा गया था।

इसे भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में पुलिसकर्मियों के 11 रिश्तेदार अगवा, भड़के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला

बिनपोरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद दिन की शुरुआत में सुरक्षा बलों द्वारा इलाके के गांव को घेर लेने के बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई थी।

एक पुलिस अधिकारी ने एनकाउंटर को लेकर कहा था, 'जैसे ही राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम घर के पास पहुंची, वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।'