logo-image

जम्मू-कश्मीर: एनकाउंटर में 3 आंतकवादियों की मौत, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मुठभेड़ के दौरान 3 आंतकवादियों के मारे जाने की ख़बर है। आतंकवादियों के पास से हथियार और असला बरामद किया गया है। हालांकि अभी ऑपरेशन ख़त्म नहीं हुआ है और सेना मध्य कश्मीर के बडगाम में मगम के रेडबग इलाके में रात से सर्च ऑपरेशन जारी है।

Updated on: 12 Jul 2017, 12:14 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मुठभेड़ के दौरान 3 आंतकवादियों के मारे जाने की ख़बर है। आतंकवादियों के पास से हथियार और असला बरामद किया गया है। हालांकि अभी ऑपरेशन ख़त्म नहीं हुआ है और सेना मध्य कश्मीर के बडगाम में मगम के रेडबग इलाके में रात से सर्च ऑपरेशन जारी है।

बता दें कि मंगलवार रात जम्मू एवं कश्मीर के बड़गाम जिले के एक गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया था कि सोमवार को अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद आतंवादियों की तलाश में चलाए गए अभियान के तहत महगाम इलाके में स्थित रादपुग गांव में घेरेबंदी डाले सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम पर देर शाम 7.30 बजे अतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। 

कश्मीर: बडगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ 

गांव को घेर रखे सुरक्षा बलों की टीम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सेना की आतंकवाद-रोधी इकाई राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस का विशेष अभियान समूह शामिल है।

सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि 176 बटालियन के जवान, दूसरी आरआर और एसओजी के साथ तलाशी अभियान में निकले हुए थे, तभी यह मुठभेड़ शुरू हुई।
उन्होंने बताया था, 'तीन आतंकवादियों को घेर लिया गया है।'

इस बीच जम्मू-कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। 

फोटो गैलरी: आतंक के साये हजारों लोग करते हैं अमरनाथ यात्रा, जानें इसका महत्व

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें