logo-image

आतंकियों को पकड़ने के लिए जम्मू-कश्मीर के शोपियां, पुलवामा में सेना का तलाशी अभियान

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिले में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानाकरी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शनिवार को एक व्यापक तलाशी अभियान चलाया।

Updated on: 11 Nov 2017, 09:33 PM

श्रीनगर:

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिले में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शनिवार को एक व्यापक तलाशी अभियान चलाया।

पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम ने दो जिलों के दो दर्जन से भी अधिक गांवों में घर-घर जाकर तलाशी ली।

इस साल की शुरुआत में सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के कई जिलों में बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाए थे।

ऐसे व्यापक तलाशी अभियानों का मकसद आतंकवादियों से मुकाबला करने से भी अधिक भीड़-भाड़ वाले इलाकों से आतंकियों को खदेड़ना है ताकि वो घनी आबादी वाले इलाकों में अपनी पैठ न जमा पाएं।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीज़फायर उल्लंघन