logo-image

अमरनाथ हमला: पीडीपी विधायक का ड्राइवर हिरासत में, पूछताछ जारी

अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने ही एक जवान को हिरासत में लिया है।

Updated on: 15 Jul 2017, 08:08 AM

नई दिल्ली:

अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले को लेकर जम्मू कश्मीर पुलिस ने अपने ही एक जवान को हिरासत में लिया है। पुलिस ने जिस जवान को हिरासत में लिया है उसका नाम तौसीफ अहमद बताया जा रहा है। यह जवान पुलवामा का रहने वाला है।

आईजीपी मुनीर खान ने बताया कि तौसीफ के लिंक्स कथित तौर पर आतंकवादियों के साथ जुड़े होने की बात सामने आई है। जिसके बाद उससे पूछताछ जारी है।

तौसीफ इस समय पीडीपी विधायक एजाज अहमद मीर के ड्राइवर के रूप में तैनात है। हिरासत में लेने के बाद पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है। सूत्रों की माने तो इस मामले में दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़ेंः अमरनाथ हमला में 2 पाकिस्तानी समेत 4 आतंकी थे शामिल

करीब 7 महीने पहले ही तौसीफ को जम्मू-कश्मीर पुलिस के सिक्यॉरिटी विंग से हटाकर एमएलए के ड्राइवर के रूप में तैनाती की गई थी। जिसके बाद जांच टीम को तौसीफ पर आतंकियों की मदद करने का शक है। 

बता दें कि सोमवार को अनंतनाग के बटेंगू में अमरनाथ तीर्थयात्रियों के बस पर हुए हमले में 7 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 21 घायल हो गए थे। अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले की जांच के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को 6 सदस्यों वाली एसआईटी का गठन किया था।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें