logo-image

LOC पर पाकिस्तान ने बरसाई गोलियां, भारतीय जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

भारतीय सेना की तरफ से किसी के हताहत होने या किसी अन्य नुकसान की सूचना नहीं है।

Updated on: 03 Dec 2017, 09:25 PM

highlights

  • सीमा पर पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर
  • भारतीय सेना ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब

नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी हुई। भारतीय सेना की तरफ से किसी के हताहत होने या किसी अन्य नुकसान की सूचना नहीं है।

एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने बगैर उकसावे के पुंछ जिले के खारी करमारा में सुबह 10.45 बजे भारतीय सीमा पर मोर्टार, स्वचालित और छोटे हथियारों से गोलाबारी और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। भारतीय जवानों ने भी पाकिस्तानी सेना को इसका मुंहतोड़ और प्रभावी जवाब दिया।

गौरतलब है कि आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान सेना आए दिन एलओसी पर फायरिंग करती रहती है ताकि सुरक्षाकर्मियों का ध्यान भटके और वो आतंकियों को भारतीय सीमा में दाखिल करा सकें।