logo-image

जम्मू कश्मीरः जवानों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में कोई भी जवान हताहत नहीं हुआ है।

Updated on: 12 Mar 2018, 09:09 AM

highlights

  • जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं
  • मुठभेड़ में किसी भी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है 

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। मुठभेड़ में किसी भी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है।

आतंकियों की छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कार्रवाई शुरू की।

मारे गए तीन आतंकियों में से दो की पहचान हो चुकी है। एक आतंकी ईसा फजली जो कि श्रीनगर का रहने वाला है जबकि दूसरा सईद ओवैसी अनंतनाग जिले के कोकरनाग का रहने वाला है। अभी तक तीसरे आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है।

किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है।

चारो तरफ से घिरने के बाद आतंकियों ने गोली चलाना शुरु कर दिया। जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और तीन आतंकियों को ढेर कर दिया।

सभी राज्यों की खबरों को  पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें