logo-image

घुसपैठिए भेजने में लगा पाक, एक हफ्ते में सेना ने मार गिराए 16 आतंकी

भारतीय सेना ने पिछले एक हफ्ते में घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम करते हुए 16 आतंकियों को मार गिराया है।

Updated on: 13 Jun 2017, 12:02 AM

highlights

  • भारतीय सेना ने पिछले एक हफ्ते में घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम करते हुए 16 आतंकियों को मार गिराया है
  • अभी तक सेना ने नियंत्रण रेखा से सटे हुए गुरेज, माछिल, नौगाम और उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया है

New Delhi:

भारतीय सेना ने पिछले एक हफ्ते में घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम करते हुए 16 आतंकियों को मार गिराया है।

सेना के उत्तरी कमान की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि मारे गए आतंकियों के पास से जो हथियार बरामद किया है, वह यह बताता है कि पाकिस्तान रमजान के पवित्र महीने निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने की ताक में है।

आतंकियों की नजर अमरनाथ यात्रा पर भी है। पिछले कुछ दिनों में घाटी में घुसपैठ की कोशिशें तेज हुई है। हाल ही में पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने नियंत्रण रेखा का दौरा किया था, जिसके बाद से सीजफायर की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।

लगातार तीसरे दिन पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, कृष्णा घाटी में गोलीबारी

भारतीय सेना पिछले चार दिनों में घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम करते हुए अब तक 13 आतंकियों को मार गिराया है।

अभी तक सेना ने नियंत्रण रेखा से सटे हुए गुरेज, माछिल, नौगाम और उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया है। कमान की तरफ से जारी ट्वीट में कहा गया है, 'पाकिस्तान की तरफ से लगातार की जा रही घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम किया है।'

लगातार तीसरे दिन पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, कृष्णा घाटी में गोलीबारी