logo-image

जम्मू-कश्मीर में रमजान के दौरान केंद्र के सुरक्षा अभियान पर लगाई रोक, आतंकियों ने किया हमला

श्रीनगर के शोपियां में सुरक्षाबलों की ओर से गश्त कर रहे दल पर अचानक ही आतंकियों ने गोली-बारी शुरू कर दी।

Updated on: 16 May 2018, 07:12 PM

नई दिल्ली:

रमजान के दौरान जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार के सुरक्षा बलों के अभियान पर रोक लगाए जाने के तत्काल बाद ही घाटी में आतंकियों ने गश्त कर रहे सुरक्षा बलों के जवानों पर हमला कर दिया।

श्रीनगर के शोपियां में सुरक्षाबलों की ओर से गश्त कर रहे दल पर अचानक ही आतंकियों ने गोली-बारी शुरू कर दी।

सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए कमान संभाल ली है जिसके बाद दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।

इस मामले में अभी तक किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

गौरतलब है कि आज ही केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में रमजान के पवित्र महीने में सभी सुरक्षा अभियानों पर रोक लगा दी है।

गृह मंत्रालय ने कहा है कि यह फैसला घाटी और आस पास के इलाकों में शांति प्रिय मुसलमानों के लिए शांति का माहौल देने के लिए किया गया है।

केंद्र का यह फैसला सीजफायर नहीं है और नहीं यह नियंत्रण रेखा पर लागू होगा। वहीं घाटी के अंदर जरूरी होने पर सुरक्षा बल नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: केंद्र सरकार ने रमजान के दौरान घाटी में सुरक्षा अभियानों पर लगाई रोक