logo-image

दिनाकरन ने कहा, पीएम मोदी-जेटली मुझे और मेरे परिवार को बर्वाद करना चाहते हैं

आयकर विभाग के छापे के बाद तमिलानाडु के नेता टीटीवी दिनाकरन ने कहा है कि पीएम मोदी और जेटली मुझे बरबाद करना चाहते हैं।

Updated on: 18 Nov 2017, 09:16 PM

चेन्नई:

आयकर विभाग के छापे के बाद तमिलनाडु के नेता टीटीवी दिनाकरन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली मुझे और मेरे परिवार को बरबाद करना चाहते हैं।

दिनाकरन पहले ऑल इंडिया अन्ना द्रविड मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) नेता थे लेकिन बाद में इन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया था।

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली आयकर विभाग का इस्तेमाल कर उन्हें और उनके परिवार को बरबाद करना चाहते हैं। हम लोग इससे डरकर भागने वाले नहीं हैं।'

पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए दिनाकरन ने कहा, 'जब अम्मा हॉस्पिटल में थी तब पीएम बोलते थे कि अम्मा उनकी दोस्त हैं लेकिन कभी देखने नहीं आए।'

दिनाकरन ने कहा कि जब आयकर विभाग का छाप जयललिता के घर पर पड़ रहा था तब उस समय वहां पर न तो ओ पनीरसेल्वम (ओपीएस) और नहीं वहां पर ई पलानीसामी (इपीएस) मौजूद थे।

इसे भी पढ़ेंः दिनाकरन पर FIR दर्ज, तमिलनाडु सरकार के खिलाफ लोगों को भड़काने का आरोप

पीएम मोदी और करुणानिधि के मुलाकात पर सवाल खड़ा करते हुए दिनाकरन ने कहा, 'पीएम मोदी करुणानिधि से जकर मिले लेकिन मैंने इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाया। केवल हमारे समर्थक वहां पर जमा हो गए थे।'

दिनाकरन ने जोर देते हुए कहा कि ओपीएस और इपीएस के रुख से साफ होता है कि वे कभी भी रक्षात्मक तरीका अपना सकते हैं। उन्होंने बताया कि आयकर विभाग ने हमारे घर से एक लैपटॉप, कई पेन ड्राईव सहित पार्टी के कई कागजात अपने कब्जे में लिया है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें