logo-image
लोकसभा चुनाव

IRCTC घोटाला मामला: तेजस्वी भी नहीं हुए सीबीआई के सामने पेश, मांगा समय

रेलवे टेंडर घोटाले मामले में तेजस्वी यादव मंगलवार को भी सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए। उनके वकील ने सीबीआई से पेश होने के लिये दो हफ्ते का समय मांगा है।

Updated on: 26 Sep 2017, 03:01 PM

नई दिल्ली:

रेलवे टेंडर घोटाले मामले में तेजस्वी यादव मंगलवार को भी सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए। उनके वकील ने सीबीआई से पेश होने के लिये दो हफ्ते का समय मांगा है।

तेजस्वी यादव के अलावा उनके पिता लालू यादव के रेलमंत्री रहते हुए कथित तौर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। खुलासे के बाद इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

उन पर आरोप है कि आईआरसीटीसी के दो होटलों के रखरखाव का ठेका देने में कथित तौर पर भ्रष्टाचार करने के आरोप पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर लगाया गया है।

सीबीआई ने पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू को 25 सितंबर को और उनके बेटे तेजस्वी यादव को 26 सितंबर को पेश होने को कहा था।

हालांकि सीबीआई ने 11 और 12 सितंबर को पेश होने को कहा था। लेकिन लालू यादव ने रांची में चारा घोटाले पर चल रहे अदालती मामले का हवाला देकर सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए।

और पढ़ें: Video: बुर्के में दिखी हनीप्रीत? पुलिस ने ग्रेटर कैलाश में दी दबिश

वहीं तेजस्वी राजनीतिक व्यस्तता का हवाला देकर सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए।

सोमवार (25 सितंबर) को लालू ने भी सीबीआई से समय मांगा था और वो भी पेश नहीं हुए।

और पढ़ें: कश्मीर में 759 पाकिस्तानी आतंकी घुसपैठ की फिराक में