logo-image

यूएई के विदेश राज्यमंत्री अनवर गर्गाश ने कहा, दिलचस्प है कि भारतीय मुसलमान आतंकवाद और कट्टरपंथ से बचे हैं

संयुक्त अरब अमीरात के विदेश राज्यमंत्री अनवर गर्गाश ने कहा है कि ये दिलचस्प बात है कि भारतीय मुसलमान आतंकी और कट्टरपंथ से बचे हुए हैं।

Updated on: 23 Jan 2017, 09:30 AM

नई दिल्ली:

संयुक्त अरब अमीरात के विदेश राज्यमंत्री अनवर गर्गाश ने कहा है कि ये दिलचस्प बात है कि भारतीय मुसलमान आतंकी और कट्टरपंथ से बचे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात इस बात को मानते हैं को कट्टरपंथी और आतंकी घटनाओं पर रोक लगानी चाहिये क्योंकि कट्टरपंथ आतंक को बढ़ावा देता है। न्यूज़ एजेंसी

एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत एक विश्व शक्ति है और आतंकवाद और कट्टरपंथ का खात्मा भारत के हित में है।

अनवर गर्गाश ने कहा, "भारत के साथ हमारे संबंध महत्वपूर्ण हैं। हमारा भारत के साथ संबंधों का पाकिस्तान और भारत के संबंधो के आधार पर नहीं हैं।"
उन्होंने भारत के साथ संबंधों में आने वाले समय में मज़बूती की उमम्मीद भी डजताई है।

राज्यमंत्री ने कहा कि आतंकवाद और कट्टरपंथ किसी एक धर्म या समुदाय से जुड़ा नहीं है। लेकिन हमे ये कहने में भी संकोच नहीं है कि हमारे इस्लाम और मुस्लिम में कुछ दिक्कत है।

उन्होंने कहा कि आतंकववाद और कट्टरपंथ को किसी भी रूप में स्वाकार नहीं किया जा सकता है।