logo-image

जम्मू-कश्मीर: माछिल सेक्टर में घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। सुरक्षा बलों ने भारतीय सीमा में घुसपैठक कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया है।

Updated on: 16 Sep 2017, 09:44 AM

highlights

  • जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है
  • सुरक्षा बलों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया है

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है।

सुरक्षा बलों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया है। 

सुरक्षा बलों का ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है। सेना इस इलाके में तलाशी अभियान चला रही है। 

आतंकियों के घुसपैठ को आसान बनाने के लिए पाकिस्तानी सेना के जवान सीजफायर का उल्लंघन करते हैं। सीजफायर की आड़ में वह आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसाने की कोशिश करते हैं।

इसी सिलसिले में पाकिस्तान ने शुक्रवार देर रात सीजफायर तोड़ते हुए भारी गोलीबारी की शुरुआत की। पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग शुक्रवार आधी रात को शुरू हुई और शनिवार सुबह 6.45 तक जारी रही।

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, रात भर चली गोलीबारी