logo-image

जम्मू कश्मीर: त्राल में हिजबुल कमांडर सबजार बट ढेर, बारामूला के रामपुर सेक्टर में भी छह आतंकी मारे गए

शुक्रवार को ही बारामूला के उड़ी सेक्टर में सेना ने नियंत्रण रेखा से सटे इलाके में भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया था।

Updated on: 27 May 2017, 12:51 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पुुलवामा में शुक्रवार से जारी आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षा बलों ने हिजबुल कमांडर सबजार बट को मार गिराया है। बट पिछले साल मारे गए बुरहान वानी का साथी था। इस मुठभेड़ में बट समेत दो और आतंकियों को भी सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। 

वहीं, दूसरी ओर बारामूला के रामपुर सेक्टर में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश करते छह आतंकियों को मार गिराया है। इलाके में अभी और आतंकियों के छिपे होने की आशंका और सर्च ऑपरेशन जारी है। इससे पहले चार आतंकियों को मारे जाने की खबर आई थी।

दरअसल, इस मौसम में जैसे-जैसे बर्फ पिघल रही है पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें भी तेज हो गई हैं।

इससे पहले शुक्रवार देर शाम पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में भी आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। इसके बाद पुलिस और आर्मी की संयुक्त टीम की ओर से इन्हें घेरने के लिए अभियान चलाए गए।

रिपोर्ट के मुताबिक त्राल में शुक्रवार को आतंकवादियों ने रात 9 बजे के करीब पेट्रोल पार्टी पर हमला किया था। इसके बाद सुरक्षा बलों ने उस क्षेत्र में छापेमारी शुरू की। वहीं, शुक्रवार को ही बारामूला के उड़ी सेक्टर में सेना ने नियंत्रण रेखा से सटे इलाके में भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया था।

रक्षा सूत्रों ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों के शव बरामद नहीं किए जा सके हैं, क्योंकि वे नियंत्रण रेखा पर 'नो-मैंस लैंड' (नियंत्रण रेखा का वह क्षेत्र जहां दोनों तरफ की सेना किसी को जाने की इजाजत नहीं देती) में पड़े हैं।

(IANS इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: विंबलडन ओपन के ऑल इंग्लैंड टेनिस क्लब कोर्ट में लगी आग